आप सभी शिक्षक साथियों की सुविधा के लिए एक छोटा सा प्रयास (Update date 01-04-2025)

आगामी वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए New Tax Regime  से अनुमानित टैक्स की गणना करने के लिए आप सभी शिक्षक साथियों के लिए एक Estimated Income Tax Calculator F.Y 2025-26 बनाया है जिसके लिए आपको मार्च  25 की बेसिक सैलरी तथा अन्य आय (बचत खाते  से ब्याज ,FD का ब्याज और अन्य स्त्रोतों से प्राप्त आय )को फिल करना है,  यदि आपको बोनस मिलेगा तो Yes पर क्लिक करे यदि आप समर्पित वेतन (Surrender ) लेना चाहेंगे तो Yes पर क्लिक करके जिस माह में आप समर्पित वेतन (Surrender ) लेना चाहेंगे उस का चयन करके Calculate Tax पर क्लिक कर दे आपका Month wise सैलरी अनुसार tax की गणना वाला पेज आपके सामने होगा जिसे आप चाहे तो प्रिंट भी कर सकते है |  इसमें DA जनवरी से जून तक 55 % तथा जुलाई से  फरवरी तक 59% की अनुमानित 4% की वृद्धि  मानकर गणना की गयी है इसके द्वारा आप वित्तीय वर्ष के लिए पहले ही टैक्स कि अनुमान  लगा सकते है | 

डिस्क्लेमर: टैक्स कैलकुलेशन अनुमानित है। वास्तविक टैक्स इससे अलग हो सकता है।

For Tax Calculation

Scroll to Top